खातेगांव के तमखान नर्मदा घाट से रेत के अवैध उत्खनन /परिवहन करने पर सात टैक्टर ट्रॉली जप्त ।

खातेगांव के तमखान नर्मदा घाट से रेत के अवैध उत्खनन /परिवहन करने पर सात टैक्टर ट्रॉली जप्त ।

देवास /खातेगांव। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अधिकारी  रश्मि पांडे, सहायक खनिज अधिकारी राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा और खनिज विभाग के दल द्वारा कार्यवाही कर खातेगांव तहसील में रेत के अवैध उत्खनन में तमखान घाट पर पांच टैक्टर की ट्रॉली और सतवास मार्ग से दो ट्रैक्टर को जप्त कर खातेगांव थाने में खड़े किए गए। कार्यवाही में खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

रिपोर्टर :- साजिद पठान

Leave a Comment