कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित।
देवास सोमवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिले में तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायतें बहुत ज्यादा आ रही है। सभी तहसीलदार प्रतिदिन शाम को भ्रमण करें और डीजे को जप्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर गुप्ता ने कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में सी और डी ग्रेड में रहने वाले सभी अधिकारियों का इस माह का वेतन नहीं निकाले। विभागों की ग्रेडिंग सुधरने पर ही संबंधित अधिकारियों का वेतन आहरण किया जायेगा। ‘’जल जीवन मिशन’’ अंतर्गत नल जल योजना में धीमी गति से कार्य होने पर पीएचई इंजीनियर का वेतन रोकने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम निजी गोदामों में सोयाबीन के भण्डारण का सत्यापन कर लें। किसानों फार्म गेड एप की जानकारी देने के लिए किसान संगठनों के साथ बैठक आयोजित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुशपालन, मत्स्य, कृषि, सहकारिता, डेयरी और उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि किसानों के साथ बैठक कर किसानों को उद्यानिकी खेती के लाभ बताये। किसानों को उद्यानिकी खेती के लिए जागरूक करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने उद्यानिकी, मत्स्य और डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रतिसप्ताह कम से कम दिन फिल्ड पर जाकर निरीक्षण करें।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए अभी से जागरूक करें। किसानों को पराली जलाने से कृषि भूमि को होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दें। पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर प्रस्ताव पारित करें कि कोई भी किसान पराली नहीं जलाये। पराली जलाने के संबंध में आदेश जारी किये गये है, आदेश का पालन करते हुए संबंधितों पर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए जिले में 10 दिसम्बर तक ‘’हम होंगे कामयाब’’ चलाया जा रहा है। अभियान में सभी विभाग अपनी-अपनी भूमिका अनुसार कार्यवाही करें।
कलेक्टर गुप्ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्यूट की शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। जिला अधिकारी अधीनस्थों पर निर्भर नहीं रहे, स्वयं शिकायते पढ़े और शिकायतों का निराकरण करें। 100 दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर गुप्ता ने सीएमएचओं को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें बहुत ज्यादा लम्बित है। शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें।
कलेक्टर गुप्ता ने सभी महिला तहसीलदारों से अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों की जानकारी ली। जिला अस्पताल में मेटरनिटी वार्ड में द्वितीय तल पर सुरक्षागार्ड और वाटरकूलर की व्यवस्था नहीं होने पर सुरक्षागार्ड और वाटर कूलर की व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी वार्ड में आशा कार्यकर्ता दिखाई देती है तो कार्यवाही करें।
कलेक्टर गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की निर्माणाधीन और निर्मित होने वाली स्वास्थ्य संरचनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने नेमावर पीएचसी और बिसाखेडी में बनने वाली स्वास्थ्य संरचना के लिए भूमि का चिन्हांकन करने का आदेश दिया। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सीएमएचओ स्वयं जाये और एक बार निरीक्षण कर के आये।
राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अभियान में नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों निराकण करें। उन्होंने नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्ती, फॉर्मर रजिस्ट्री में अभी तक की प्रगति की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2024 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि इस सप्ताह 04 नल जल योजनाएं पूर्ण कर संबंधित पंचायतों को हेण्ड ऑवर की गई है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामों में नल जल योजना हैण्ड ऑवर हो गई है, वहां जल कर वसूल ने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर गुप्ता ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ को आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में नगर निगम में 11 हजार से अधिक आवेदन सत्यापन के लिए लम्बित होने पर कलेक्टर गुप्ता ने शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि जिले में कितनी डीलेवरी हुई है कितने बच्चों की मृत्यू हुई है। यह जानकारी अपने पास रखें, जिससे आगे की योजना में बनाने में आसानी हो। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में एनबीएसयू को निरीक्षण प्रति सप्ताह करें।
कलेक्टर गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान, उल्लास नव भारत, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, सायबर तहसील की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जल जीवन मिशन की समीक्षा कर प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामों में नल जल योजना हैण्ड ऑवर हो गई है, वहां जल कर वसूल ने की कार्यवाही करें। कलेक्टर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। भूमि स्वामियों की ईकेवायसी करें और सीमांकन संबंधी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें।
कलेक्टर गुप्ता ने स्वामित्व योजना के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने ‘’अमृत संचय अभियान’’ की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में बोरी बंधान का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। अब जिले के प्रत्येक ग्राम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की कार्यवाही करें। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए सरपंचो और सभी संबंधितों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। ईई आरईएस प्रतिदिन फिल्ड पर जाये और निरीक्षण करें। प्रत्येक जल जीवन मिशन संरचना के पास रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत में पंच के चुनाव होना है। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां कर लें।
रिपोर्टर :- साजिद पठान