सीएमएचओ डाॅ बेक ने बरोठा ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण अनाधिकृत अनुपस्थित सीएचओ की होगी सेवा समाप्त

सीएमएचओ डाॅ बेक ने बरोठा ब्लॉक के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण अनाधिकृत अनुपस्थित सीएचओ की होगी सेवा समाप्त

 

देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने गुरुवार को बरोठा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयागंज मंडी ,सुनवानी गोपाल, उप स्वास्थ्य केंद्र दतोतर , ग्राम बोरखेड़ी धाकड़ में टीकाकरण सत्र का किया आकस्मिक निरीक्षण।

  सीएमएचओ डाॅ बेक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयागंज मंडी में 20 फरवरी से प्रारंभ निरोगी काया अभियान, दस्तक अभियान द्वितीय चरण सहित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान चिकित्सक और स्टाॅफ से गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं कि जानकारी ली उनकी वर्तमान मे गर्भवती महिलाओं कौन-कौन सी जाॅच अस्पताल में की जा रही हाई -रिस्क महिलाओ का चिन्हांकन और उचित प्रबंधन कर सुरक्षित प्रसव करवाने के आवश्यक निर्देश दिये, साथ ही संस्था में 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नियमित बनाने के निर्देश दिए, ओपीडी, स्टोर, बर्थ वेटिंग रूम, लेबर रूम , पीएनसी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। प्रसूताओं से चर्चा की संस्था में भर्ती के दौरान निशुल्क प्रदाय नाश्त-भोजन और परिवहन सेवाओं की जानकारी ली, उपस्वास्थ्य केन्द्रो और टीकाकरण सत्र में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन समय पर टीकाकरण जांच और हाई रिस्क प्रबंधन ,परामर्श प्रदान कर सुरक्षित प्रसव करवाने के निर्देश। निरीक्षण के दौरान एएनएम श्रीमती मधुबाला भण्डारी और एमपीडब्लयु जसवंत बडोले को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवानी गोपाल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डाॅ. कुलदीप कर्मा का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। 

   उपस्वास्थ्य केंद्र दतोत्तर के निरीक्षण के दौरान निरन्तर अनाधिकृत अनुपस्थित सीएचओ प्रवीण चैरे की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जावेगी, अनुपस्थित एमपीडब्ल्यु सुरेश पाटीदार को कारण बताओं नोटिस किया जावेगा स्वास्थ्य केन्द्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सहयोगी से स्वास्थ्य कार्यक्रमो की जानकारी,लक्ष्य अनुसार उपलब्धी और संस्था में प्रचार -प्रसार सामग्री लगाने के निर्देश दिये, पात्र 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दियें।

उपस्वास्थ्य केन्द्र पटलावदा में निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत अनुपस्थित सीएचओ डाॅ तेजस्वी माली का एक दिवस का वेतन काटा जावेगा एवं अनुपस्थिति के सम्बंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें, ग्राम बोरखेडी धाकड में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से दस्तक अभियान सहित अन्य कार्यक्रमो की जानकारी ली, गर्भवती महिलाओें का शतप्रतिशत अपडेशन अनमोल पोर्टल मे नही करने पर सख्त निर्देश दिये कि 3 दिवस में सम्पुर्ण गर्भवती महिलाओ का पंजीयन और अपडेशन करने और पात्र 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

रिपोर्टर -: साजिद पठान

Leave a Comment