Bank news फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक जल्दी निपटा ले जरूरी काम मित्रों सभी का बैंक में कुछ ना कुछ काम होता रहता है कभी पेमेंट विड्रोल लेना या कभी पेमेंट अपडेट करना है बैंकिंग संबंधित कुछ भी महत्वपूर्ण काम इस बीच लगातार महीने में कुछ दिन बैंक बंद रहते हैं लेकिन एक बार फिर कुछ दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हुई है लिए जान लेते।
3 फरवरी को रहेंगे बैंक बंद
मित्र 3 फरवरी को सोमवार है और आज के दिन बैंक बंद है इसकी वजह है कि सरस्वती पूजन बताई जा रहा है जो की त्रिपुरा राज्य के साथ पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ या त्योहार मनाया जाता है इस वजह से आज बैंक बंद रहेगा।
Read more Maruti की दुनिया हिलाने आ गई Tata की Punch Facelift कार, लग्जरीस फीचर्स और बेहद कम कीमत में
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन लगातार जारी रहेंगे
मेट्रो बैंक बंद रहेंगे लेकिन आनलाइन सुविधाएं जैसे यूपीआई एवं अन्य ऑनलाइन सर्विसेज पूर्ण रूप से चालू रहेगी जिसमें किसी प्रकार की रुकावट नहीं रहेगी सिर्फ बैंकिंग के कागजी कार्रवाई संबंधित कार्य बंद रहेंगे।