इंदौर मंडी में गेहूं और सोयाबीन की कीमतों में फिर से तेजी जी हां मित्रों आज के समय में लहसुन और गेहूं की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही बीते कुछ समय से सोयाबीन और लहसुन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन लहसुन में तो रफ्तार पकड़ ली है लेकिन सोयाबीन की कीमत में तेजी नहीं देखने को मिली लिए जानते हैं फसलों के भाव।
लहसुन 7000 से 7900
सोयाबीन 3800 से 4200
गेहूं 3150 से 3210
चना 5000 से 5700
चना 8000 से 9000
जीरा 25000 से 25000
सरसों 4900 से 5200
किसान मित्र पोस्ट में हमने आपको लहसुन सोयाबीन एवं अन्य फसलों के भाव की जानकारी विस्तार से अपडेट की है आपको बता दे की लहसुन की कीमतों में 1800 रुपए तक की तेजी देखने को मिली है बीते को समय से लहसुन की कीमत में तूफानी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन धीरे-धीरे लहसुन के भाव में तेजी के संकेत मिल रहे हैं साथ ही बता दे की सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का दौर अभी तक नहीं थम है लगातार सोयाबीन गिर रहा है आने वाले समय में कब तेजी होगी या तेजी मंदी रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा फिलहाल यह जानकारी आपको अच्छी लगी सभी किसान मित्रों में शेयर अवश्य करें।