Mandi bhav 3 मार्च को सोयाबीन गेहूं सरसों की कीमतों में आई फिर से तेजी आज के आर्टिकल में बात करेंगे मध्य प्रदेश मंडी भाव के बारे में मध्य प्रदेश में 3 मार्च 2025 को फसलों के भाव क्या रहे हैं लिए जान लेते हैं गेहूं के भाव में कितनी तेजी रही तो लहसुन के भाव में कितनी गिरावट रही चलिए शुरुआत करते हैं
गेहूं का भाव 2800 रुपए से 3200 रुपए प्रति क्विंटल तक
जी हां मध्य प्रदेश में गेहूं की कीमतें लगातार तेजी की ओर बढ़ रही है इस बीच ज्यादातर मंडी में गेहूं 3200 रुपए प्रति क्विंटल तक देख रहा है तो वही सरकार एसपी पर ₹2600 प्रति क्विंटल की खरीद कर रही है अब ऐसे में किस यह सोच रहा है कि एसपी पर बेचू या सीधे मंडी में भेजूं हालांकि यह फैसला किस के ऊपर है कि वह क्या कुछ करना चाहता है लेकिन गेहूं तेजी की ओर अग्रसर है फिलहाल शुक्रवार को गेहूं 3200 रुपए प्रति क्विंटल तक दिखा।
सोयाबीन की कीमतों में गिरावट फिर से
किसान मित्र को झटका सोयाबीन की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिल रही है आज टूट कर सोयाबीन में 140 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली सोयाबीन ऊपर में 4200 प्रति क्विंटल तक बिक रहा है और निम्न स्तर पर 3700 प्रति कुंतल तक बिक रहा है।
सरसों की कीमतों में सामान्य स्तर दर्ज
किसान मित्र सरसों की बात करें तो सरसों 5700 प्रति क्विंटल तक प्रदेश की मंडी में बिक रहा है सरसों की कीमतों में ₹200 तक की तेजी दर्जी की गई है आने वाले समय में सरसों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है या एक्सपर्ट की सूचना बता रही है फिलहाल देखते हैं आने वाले समय में सरसों की कीमतें क्या कुछ रहते हैं मध्य प्रदेश की प्रतिदिन मंडी सूचना से अपडेट रहे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य जुड़े।