मारुति ने एडवांस और नई डिजाइन के साथ maruti omni को किया लॉन्च भारतीय मार्केट की सबसे पसंदीदा कर एवं कृषि कार्य में सहयोग करने वाली कर ओमनी को मारुति ने 2016 से बंद कर दिया था लेकिन अब फिर से भारतीय मार्केट में 2025 ऑटो एक्सपो में इसकी पहली झलक देखने को मिली नई डिजाइन और बेहतर फीचर के साथ मारुति ओमनी मार्केट में लॉन्च हो रही है आगे जानते हैं फीचर और कीमत।
मारुति ओमनी डिजाइन 2025
आपको बताने की 2016 तक मारुति ओमनी का जो मॉडल मार्केट में मौजूद था वह 8 सीटर था और डिजाइन में काफी कमी थी अब नए लुक में इसको प्रोफेशनल लुक के साथ मार्केट में रिप्रेजेंट किया गया है और कहीं नए फीचर्स इसमें शामिल किया जाए जो कि इसको अट्रैक्टिव बनाते हैं।
मारुति ओमनी 2025 माइलेज
मारुति ओमनी 2025 माइलेज की बात करें तो वैसे आप जानते हैं की पुरानी मारुति भी 22 से 24 किलोमीटर का माइलेज पेट्रोल पर देती थी और 28 का माइलेज एलपीजी पर देती थी लेकिन नहीं मारुति ओमनी 2025 सीएनजी आपको 29 का माइलेज देने में सक्षम है।
Read moreICICI bank दे रहा अपने ग्राहकों को आपातकालीन₹300000 का इंस्टेंट लोन, ऐसे करे आवेदन प्रक्रिया
मारुति ओमनी 2025 प्राइस
मारुति ओमनी 2025 में कीमत की बात करें तो आधिकारिक रूप से कंपनी ने कहा है कि यह ₹400000 से शुरू होगा और टॉप मॉडल इसका 5 लाख 40000 रुपए तक आपको मिल सकता है इसका बेस मॉडल को रिप्रेजेंट भारतीय ऑटोमोबाइल एक्स्पों में कर दिया गया है।