2025 के इस माह में सोयाबीन की कीमतों में तूफानी तेजी अमेरिकी बाजार का असर

2025 के इस माह में सोयाबीन की कीमतों में तूफानी तेजी अमेरिकी बाजार का असर हमारे देश में लगातार सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का दौर चल रहा है आने वाले समय में सोयाबीन की कीमत कब तेज होगी इसको लेकर लगातार एक्सपर्ट रिपोर्ट एक के बाद एक अपडेट हो रही है लिए जान लेते हैं सोयाबीन कीमतों के बारे में। 

मध्य प्रदेश सोयाबीन भाव एक नजर में

मंदसौर सोयाबीन 4000 से 4200 रतलाम सोयाबीन 4000 से 4400 उज्जैन सोयाबीन 3800 से 49 00 इंदौर सोयाबीन 4150 से 4270 पिपलिया मंडी सोयाबीन 3800 से 4110 सोयाबीन 2800 से 3950 नीमच सोयाबीन 2800 से 3900

 

लगातार गिरते सोयाबीन के भाव के बाद आप किसानों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है कि आने वाले कुछ समय में सोयाबीन की कीमतों में 300 से ₹500 तक की तेजी देखने को मिल सकती है मार्च तेजी मंदी रिपोर्ट के अनुसार सोयाबीन की कीमत में तेजी का माहौल दर्ज हो सकता है साथ ही एक्सपोर्ट बढ़ाने के असर के चलते भी सोयाबीन की कीमतों में उछाल आएगा।

Read more आ गया Vivo का जबरदस्त Waterproof स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और तगड़ी कैमरा क्वालिटी के साथ

सोयाबीन स्टोर करें या नहीं करें

सोयाबीन का स्टॉक हमें करना चाहिए या नहीं करना चाहिए यह आपके स्वयं के जोखिम के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि मार्केट लंबे समय से सोयाबीन का गिरा हुआ है वह आने वाले समय में सोयाबीन का मार्केट क्या होगा यह तो तेज मंडी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा यदि आप सोयाबीन का स्टॉक करना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से इसके बारे में राय जरूर लेवे।

Leave a Comment