Royal Enfield को छट्टी का दूध याद दिलाने आ गई Honda Hness CB350 बाइक, पावरफुल इंजन और सिर्फ ₹24,000 के डाउन पेमेंट पर 

Royal Enfield को छट्टी का दूध याद दिलाने आ गई Honda Hness CB350 बाइक, पावरफुल इंजन और सिर्फ ₹24,000 के डाउन पेमेंट पर 

Honda Hness CB350: दोस्तो क्या आप भी अपने लिए एक दमदार बाइक खरीदना चाहते है जो आपके बजट ने हो तो मशहूर भारतीय 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी सबसे पावर फुल बाइक Honda Hness CB 350 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। यह बाइक Royal Enfield को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी ने इस बाइक में ताबड़तोड़ फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है और इसकी कीमत काफी कम रखी है तो चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी के बारे में

Read more: सिर्फ ₹17,000 में अपने घर लाएं Bajaj Pulsar NS 160 की स्पोर्टी बाइक, बेहद कम EMI किस्त पर 

Honda Hness CB350 Bike के फीचर्स

दोस्तो अब अगर इस Honda Hness CB350 Bike के जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में ABS ड्यूल चैनल, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल एंड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, डिस्टेंस टू एमिटी इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गेज, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्प्ले, LED हैडलाइट, LED टेललाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर जैसे कई सारे एडवांस और जबरदस्त फीचर्स कंपनी ने इस बाइक में दिया हैं।

Honda Hness CB350 Bike का इंजन

अब अगर दोस्तो हम इस Honda Hness CB350 बाइक के दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 348.36 cc का दमदार 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 21.07 PS का मैक्सिमम पावर और 30 Nm का मैक्सिमम न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक ने 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Read more: सिर्फ ₹17,000 में अपने घर लाएं Bajaj Pulsar NS 160 की स्पोर्टी बाइक, बेहद कम EMI किस्त पर 

Honda Hness CB350 Bike की कीमत 

अब दोस्तो इस Honda Hness CB350 बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को अपने वेरिएंट्स के हिसाब से रखी है जिसमें कंपनी ने इसको 4 अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपए से शुरू होकर 2.16 लाख रुपए तक जाती है। अगर दोस्तो आप इस बाइक को EMI फाइनेंशियल सुविधा के साथ खरीदना चाहते हैं तो BikeDekho के मुताबिक आप इस बाइक को मात्र 24,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है, जिसमें 6 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 36 महीने तक यानी 3 साल तक हर महीने 6,576 रुपए की EMI किस्त जमा करनी होगी। इस तरह आप इस बाइक को थोड़ी थोड़ी emi किस्त पर आसानी से अपनी बना सकते है।

Leave a Comment