शेयर मार्केट निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले हफ्ते से IPO में जुड़ेगी 8 बड़ी कंपनियां, निवेशकों का होगा मोटा फायदा
नमस्कार दोस्तों, आज कल हर कोई अपना पैसा शेयर मार्केट मे लगाना चाहता है, और अपना पैसा डबल करना चाहता है। इसी के लिए दोस्तों शेयर मार्केट निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही हैं अगले हफ़्ते से प्राइमरी मार्केट मे 8 IPO आने को तैयार है, जिस में से दोस्तों 2 आईपीओ मैनबोर्ड सेगमेंट के होने वाले है, बकी के SME सिगमेंट के होंगे। दोस्तो दूसरी तरफ सेकेंडरी मार्केट में 6 बड़ी कंपनियां अपना कदम रखने जा रही है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2025 में IPO मार्केट का सबसे बड़ा इतिहास रहने वाला है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल आईपीओ में कंपनियां तीन लाख करोड़ का मुनाफा कमाने वाली है जिससे निवेशकों को भी भरपूर फायदा होने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी के बारे में
Read more: Maruti Alto 800 अपने 35km के पावरफुल माइलेज और अपने लग्जरी लुक के साथ होगी लॉन्च
Ajax engineering IPO
कंक्रीट इक्विपमेंट बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग कंपनी का आईपीओ 10 फरवरी को मार्केट में पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी ने 599-629 रुपए का मूल्य बैंड तय किया गया है। दोस्तो कंपनी के IPO में केवल मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है, जिसमें दोस्तो कोई नया शेयर नहीं है। रिटेल निवेश को के लिए इसका लोट साइज 23 शेरों का है और उन्हें न्यूनतम 14,467 रुपए निवेश करना होगा इस अलॉटमेंट 13 फरवरी को होने की उम्मीदें और लिस्टिंग 17 फरवरी को हो सकती है।
Hexavier Technology IPO
दोस्तों दूसरा आईपीओ है हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का जो एक बार फिर से शेयर बाजार में वापसी कर रहा है। दोस्तों इसका आईपीओ अगले हफ्ते 12 से 14 फरवरी के बीच में खुल सकता है, इस आईपीओ का साइज दोस्तो 8750 करोड रुपए हैं लेकिन यह भी OFS बेस्ड है। इस आईपीओ को 674 से 708 रुपए प्रति शेयर की प्राइस में बैंड के साथ लांच कर सकते हैं। आईपीओ के बाद कार्यालय की हिस्सेदारी मौजूदा 95% से घटकर 74.1% हो जाएगी। इस आईपीओ को खरीदने के लिए रिटेलर निवेदक न्यूनतम 21 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं जिसके लिए कम से कम उनको 14,868 रुपए के निवेश की आवश्यकता होगी। यह किसी भारतीय आईटी सर्विस कंपनी का सबसे बड़ा आईपीओ होगा जो 2004 में टीसीएस की 4713 करोड रुपए के पेशकश को पीछे छोड़ देगा।
Read more: Vivo Y 400 का नया 5G स्मार्टफोन अपने 330 MP के पावरफुल कैमरे के साथ होगा लॉन्च
Chandan Healthcare IPO
अब दोस्तों बात करें SME IPO की तो इसमें दोस्तो जो।पहला आईपीओ खुलने वाला है वह चंदन हेल्ड केयर लिमिटेड है। यह IPO दोस्तो 12 से 14 फरवरी के बीच खुलने वाला है, इसका इश्यू साइज 107.36 करोड़ रुपए है। कंपनी ने इसकी प्राइस बैंड 151 रुपए से 159 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों द्वारा इसको खरीदने लिए लॉट साइज 800 शेयर्स का रखा है, इस इसको खरीदने के लिए कम से कम 1,27,200 रुपए का निवेश करना होगा। इसकी लिस्टिंग 17 फरवरी को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।