लड़कियो को अपना दीवाना बनाने इस दिन लांच होगा tvs Jupiter ये होगी कीमत

लड़कियो को अपना दीवाना बनाने इस दिन लांच होगा tvs Jupiter ये होगी कीमत इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपनी पहली Jupiter CNG का अनावरण किया था। इस स्कूटर में जिस तरह से CNG टैंक फिट किया गया है वो वाकई में इंप्रेस करता है। सूत्रों के मुताबिक, नई Jupiter CNG इसी महीने लॉन्च की जा सकती है और इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा। नए स्कूटर की कीमत 95000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं Jupiter के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत इस समय 88,174 रुपये (एक्स-शोरूम) से 99,015 रुपये (एक्स-शोरूम) है आइए जानते है खबर के बारे में।

 

अपको बता दू की Jupiter CNG में 1.4 किलोग्राम का CNG फ्यूल टैंक फिट किया है। इस फ्यूल टैंक की प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट स्पेस में की गई है। कंपनी के मुताबिक, यह काफी सुरक्षित CNG स्कूटर है।

 

2025 के टॉप मॉडल में माना जा रहा है कि लॉन्च के समय मॉडल में कुछ अपडेट किए जा सकते हैं। नए CNG स्कूटर में 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक भी है, जिसका नोजल फ्रंट एप्रन में दिया गया है। Jupiter CNG 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। CNG स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है और पॉवर ब्रेक के साथ ये आएगी।

Read more मार्केट में सबकी हवा टाइट करने आ गई Bajaj CT 110X बाइक, दमदार इंजन और बेहद कम कीमत पर 

Tvs के इस खास Jupiter CNG स्कूटर में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा सीट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और ऑल इन वन लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फिलहाल टीवीएस के अलावा किसी दूसरे ब्रांड के पास CNG स्कूटर नहीं है। ऐसे में मार्केट में सिर्फ एक CNG स्कूटर होने से कंपनी को केवल फायदा ही होगा आने वाले समय में देखते हैं कि यह कितना पॉपुलर हो सकता है।

Leave a Comment