Maruti का मार्केट होगा खत्म tata panch electric मार्केट में लॉन्च सिंगल चार्ज पर चलेगा 322 किलोमीटर देश के मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा बढ़ता जा रहा है सूत्र रिपोर्ट की माने तो 2025 से पहले 19 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बिक चुके हैं इस बीच देश की चर्चित कंपनी tata ने भी tata punch को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च अब तक 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
जानकारी के लिए बता दू की tata punch ev का साइज़ कॉम्पैक्ट है। इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई सिर्फ 1,635mm है। जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। इसमें जगह तो ठीक-ठाक है लेकिन पिछली सीट के पैसेंजर्स के लिए सीटें बहुत अच्छी नहीं हैं। जांघों को सपोर्ट नहीं मिलता है। इसमें हेड रूम और लेगरूम की भी दिक्कत नही हो सकती लेकिन फिर भी स्पेस को लेकर कंपनी जल्द इस में सुधार कर सकती है मित्रो।
Tata की ये नई कार tata punch का इंटीरियर काफी बिज़ी है, जगह काफी क्राउडेड लगती है। केबिन में कई जगहों पर प्लास्टिक की क्वालिटी जोरदार लगती है। यहां देखना होगा कि कंपनी इस कार को किस कीमत पर मार्केट में लाती है मित्रो लुक भी इसमें शानदार मिलेगा इस बार अपको।
Read more मार्केट में भौकाल मचाने आ गई Royal Enfield की धाकड़ Hunter 350 Retro बाइक, बेहद कम कीमत में
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कर की वर्तमान यूनिट की बात करें तो देश भर में कई यूनिट बिक चुकी है और क्वालिटी और माइलेज के मामले में टाटा का अभी तक कोई तोड़ नहीं है इस कर में लोक की बात करें तो टाटा पांच पेट्रोल कर जो है उसी का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लॉन्च हुआ है दोनों कर को अगर सामने और पास खड़ा भी किया जाए तो यह बताना मुश्किल होगा कि कौन से पेट्रोल और कौन सी इलेक्ट्रिक।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 999000 से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 14 लख रुपए तक जाते हैं अधिक जानकारी हेतु आप टाटा मोटर के नजदीकी शोरूम पर भी संपर्क कर सकते हैं।