गेहूं का भविष्य 2025 : इस साल गेहूं के भाव में ताबड़ तोड़ उछाल, गेहूं किसान होंगे मालामाल
गेहूं का भविष्य 2025 : नमस्कार किसान भाइयों आज के संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 2025 की शुरुआती महीना में गेहूं के भाव में तगड़ी उछाल देखने को मिली है। 2024 में भी गेहूं के भाव ठीक-ठाक थे। परंतु पिछले साल की तुलना में इस साल गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिल रही है। इस साल MSP रेट को भी पछाड़ चुके हैं गेहूं के भाव।
कुछ राज्यों में गेहूं के भाव एमएसपी रेट से भी कई ज्यादा है। वैसे तो गेहूं के महंगे होने का एक कारण है। गेहूं से बनने वाली सामग्रियों में बढ़ोतरी है।
Msp के दाम से उपर बिक रहे गेहूं
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 2024 25 में रवि सीजन में गेहूं की बुवाई काफी अधिक मात्रा में की है जिसका एक कारण सरकार द्वारा एसपी में ₹150 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के निर्णय की घोषणा है।
वैसे तो हम आपको बता दें कि गेहूं के लिए सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी आने वाली गेहूं की नई फसल पर लागू होगी गेहूं के दामों में नवंबर दिसंबर में ही तेजी दिखाई पड़ गई थी। जो अब अभी जारी है। गेहूं के भाव 21% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी है।
जनवरी में गेहूं का भाव
हम आपको बता दे की जनवरी माह में गेहूं की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है इस समय यह बाजार में पिछले सप्ताह और पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में गेहूं का मंडी भाव लगभग 3100 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
वही हम आपको बता दे कि गेहूं के दाम में लगातार वृद्धि के कारण इसके दाम एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल से 850 रुपए ज्यादा हो जाएगा। पिछले साल की तुलना में इस साल गेहूं के भाव में लगभग₹500 ऊंचा है यह कीमत बाजार की स्थिति और आपूर्ति के कारण बड़ी है किसानों के लिए यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि उन्हें अधिक मूल्य मिल रहा है मार्च में नए गेहूं की अवर के बाद गेहूं के रेट गिर सकते हैं।