GST new rules 2025: धंधा करने वालो के लिए 1 फरवरी से होगा नया नियम लागू 

GST new rules 2025: धंधा करने वालो के लिए 1 फरवरी से होगा नया नियम लागू 

GST new rules 2025: नमस्कार दोस्तों आज की संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यदि आप बिजनेस करते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रही है क्योंकि साल 2025 से जीएसटी के नए नियम लागू होने जा रहे हैं और यह नियम धंधा करने वालों के ऊपर लागू होगा।

जीएसटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है यदि आपका टर्नओवर 20 करोड़ से ऊपर जाता है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है।

नए साल में मल्टी फैक्टर और ऑथेंटिकेशन अनुवाद कर दिया गया है आईए जानते हैं इसके बारे में

हम आपको बताएंगे कि केंद्र सरकार ने साल 2025 में नया नियम लागू किया है E – way bill और E- invoicing सिस्टम को लेकर एक नया अपडेट जारी कर दिया गया है यदि आप भी बिजनेसमैन है तो 20 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर करते हैं तो ऐसे में MFA 2025 लागू होगा इसके अलावा 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर पर MFA 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा।

हम आपको बता दे कि जीएसटी के नए नियम फर्जी बिल्डिंग को रोकने के लिए एवं सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए लिए गए हैं नया सिस्टम में चालान डेट के 180 दिन के भीतर E- Way जनरेट नहीं होगा । वहीं चालक के सिर्फ 360 दिन तक E- Way bill एक्सेंट हो सकेगा।

read more : iPhone का चीन टपाक डम डम करने आ गया Samsung का ताबड़तोड़ 5G स्मार्टफोन, आपके बजट में

E- Way Bill full form 

E- Way dil का पूरा नाम electronic way bill है। यह एक डिजिटल डॉक्यूमेंट होता है जिसे समर के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए तैयार किया जाता है।

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि यदि आप 50000 या उससे अधिक की कीमत का माल खरीदते हैं तो आपको E- Way bill जनरेट करना अनिवार्य होता है यह सीमा अंतर राज्य और राज्य के भीतर दोनों प्रकार की वस्तु परिवहन पर लागू किया जाता है इसके अलावा सड़क रेल व्यू या जलमार्ग के माध्यम से माल लाया जाता है तो आपको E- Way की आवश्यकता होती है।

इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन द्वारा होती है इसे अलग-अलग चरणों में किया जाता है E- Way बिल न होने पर वाहन और माल को जब तक किया जाता है । साथ ही माल के मूल्य का 10% या फिर ₹10000 से अधिक जुर्माना लगाया जाता है।

डिलीवरी में देरी बिना E- Way के माल परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर डिलीवरी प्रक्रिया में भी देरी हो जाती है

Leave a Comment