Sip benefits 2500 की SIP बना देगा 1 करोड़ 38 लाख समझे पूरा तरीका

Sip benefits 2500 की SIP बना देगा 1 करोड़ 38 लाख समझे पूरा तरीका इमरजेंसी फंड या पर्सनल सेविंग हमें हमेशा करनी चाहिए क्योंकि कब आर्थिक तंगी आ जाए इसका कुछ कहा नहीं जा सकता आज का आर्टिकल में हम sip investment के बारे में जानेंगे महीने केवल 2500 रुपये की SIP लंबी अवधि के लिए करते हैं, तो आप 1 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक का फंड बना सकते हैं। ये कोई जादू नहीं हैं बल्कि यह कंपाउंडिंग का असर हैं जो आपके पैसे को तेजी से ग्रो करता हैं और करोड़ों का फंड बना देता हैं। इसे समझना बेहद आसान है आप सभी से निवेदन है कि आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पड़े.

 

sip investment benefits मित्रों हमे रोजाना बचत करने की आदत को एक अनुशासन मिलता है। यह नियमित निवेश के माध्यम से आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, SIP की मदद से आप धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बना सकते हैं। कंपाउंडिंग का जादू इसमें अहम भूमिका निभाता है, जो सुनिश्चित करता है कि आपका छोटा निवेश भी समय के साथ बड़ा बन जाए। यह तरीका न केवल आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है साथी भविष्य में आर्थिक तंगी के दौरान भी आपको काफी मदद मिलेगी।

 

यदि आप भी शिप में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान क्युकी असली रिटर्न मार्केट की स्थिति पर निर्भर करेगा। SIP में सफलता का एक ही मंत्र है- जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतना बेहतर फायदा मिलेगा। इसके अलावा, नियमितता बनाए रखना बहुत जरूरी है। मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराकर अपनी SIP बंद न करें, क्योंकि यही उतार-चढ़ाव लंबे समय में औसत रिटर्न को बेहतर बनाते है मित्रो।

यदि आप प्रति माह 2500 रुपये हर महीने निवेश करते हैं। अगर आपको 14% का अनुमानित वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 30 साल में कुल निवेश केवल 9,00,000 रुपये होगा। लेकिन कंपाउंडिंग की वजह से यह फंड बढ़कर 1,38,92,639 रुपये हो जाएगा। यह बढ़ोतरी इसलिए संभव होती है क्योंकि आपके निवेश पर हर साल रिटर्न मिलता है और उस रिटर्न पर भी रिटर्न जुड़ता है। इस तरह, आपके छोटे-छोटे निवेश भी समय के साथ बड़े फंड में तब्दील हो जाते हैं क्योंकि निवेश करने से हमें जब भी तंगी महसूस होती है तो हम उसे निवेश को बीच में ब्रेक करके निवेश किया हुआ पैसा भी निकाल सकते हैं जिससे कि हमें असुविधा के समय मदद मिल सके।

Read more Bank of Baroda home loan 2025: बैंक ऑफ़ बड़ोदा दे रही है घर बनाने के लिए 25 लाख रुपए का लोन, 15 साल की होगी EMI 

इस आर्टिकल में हमने आपको sip बेनिफिट के बारे में जानकारी प्रदान की है अगर आप ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी से प्रतिदिन अपडेट रहना चाहते तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो सकते है।

Leave a Comment