सोयाबीन का भविष्य 2025: सोयाबीन को लेकर नए साल की बढ़ी खबर , सोयाबीन होगा 8000 , देखिए विशेषज्ञ की राय
सोयाबीन का भविष्य 2025: इस साल की बड़ी खबर आ रही है हम आपको बता दे की सोयाबीन के भाव में चमक आएगी या गिरावट इस साल 31 फीसदी गिरा सोयाबीन का दाम सोयाबीन का आयात किए जाने के बाद भी भारत के किसानों को सोयाबीन को लेकर कोई फायदा नहीं हुआ है उल्टा सोयाबीन के भाव को लेकर नुकसान हुआ है।
पिछले 3 साल से सोयाबीन की कीमतों को लेकर लगातार बुरी खबर आ रही है। 1 जनवरी 2025 को सोयाबीन का प्रति क्विंटल 452 रुपए मूंगफली का 5057 रुपए और सूरजमुखी का 5664 रहा
पिछले साल 1 जनवरी 2024 को सोयाबीन की कीमत 5020 रुपए मूंगफली की कीमत 6194 वहीं 1 जनवरी 2022 को सोयाबीन की प्रति क्विंटल 5890 जबकि मूंगफली की कीमत 5919 रुपए और सूरजमुखी की कीमत 5333 रुपए प्रति क्विंटल रही।
वही सोयाबीन के सरकारी रेट की बात करें तो सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹6783 रुपए प्रति क्विंटल है और वही सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7280 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को एसपी से कम दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है वही आम उपभोक्ता को भी खाद्य तेलों की महंगी कीमतों से कोई राहत नहीं है
महाराष्ट्र की मंडी में सोयाबीन की कीमतों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किस प्रकार है
अहमदपुर 3000 से 4201
अकोट 3500 से 4300
जलगांव 3750 रुपए से 4000
अमरावती 3850 41 51
अंबाजोगाई 3800 से 4180
अरवी 3100 से 4100