Adani power के शेयर्स पर रखे अपनी नजर, 10 जनवरी से पहले पहले लगाए दाव
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट में काफी ज्यादा अवतार चढ़ा चल रहा है इस दौर में काफी लोगों का नुकसान हो गया है हम आपको बता दे की अदानी पावर के शेयरों पर 8 जनवरी से 10 जनवरी को बाजार में कुछ खास फोकस रहेगा। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग ने अदानी ग्रुप की इस कंपनी में 5000 करोड रुपए के नॉन कन्वर्टिबल डीबेंचर्स को CARE AA स्टेबल रेटिंग दी है। यह जानकारी स्वयं कंपनी ने 7 जनवरी को बीएसई फॉलिंग के जारी दी है।
लॉन्ग टर्म बैंक सुविधा: 21805.99 करोड़ की रेटिंग CARE AA स्टेबल पर कायम रही।
लंबी और छोटी अवधि की बैंक फैसिलिटी 8429.01 करोड़ की रेटिंग CARE AA स्टेबल CARE A1+ पर कायम रही।
शॉर्ट टर्म की बैंक फैसिलिटी 765 करोड़ की रेटिंग CARE A1+ पर बरकरार रही।
अदानी शेयर प्राइस पर असर
हम आपको बता दें कि अदानी पावर के शेर पर 7 जनवरी को 2.46% की बढ़त के साथ 510.20 पर बंद हुए रेटिंग के दौरान शेयर ने 521.05 का इंट्राडे हाय और 497.75 का इंट्राडे लो छुआ
बाजार में क्या रही प्रतिक्रिया
जनवरी माह में बाजार में क्या प्रतिक्रिया रहेगी लिए बात करते हैं CARE रेटिंग्स के इस अपडेट के बाद निवेश को की नजर अदानी पावर के शेयरों पर बनी रहेगी कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और क्रेडिट रेटिंग में सुधार से बाजार में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।