एक युवक द्वारा विवाहिता के सांथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देवास/पीपलरावां। थानांतर्गत ग्राम लसूड़िया ब्राह्मण में एक युवक द्वारा विवाहिता के सांथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना पीपलरावां से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लसूड़िया ब्राह्मण की अनुसूचित जाति की विवाहिता ने रिपोर्ट करते हुवे बताया कि 12 नवम्बर 24 को में घर पर अकेली थी।अम्बाराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर का भानेज आरोपित वकील पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी ग्राम जानपुर थाना बेरछा जिला शाजापुर अपने मामा के यहां लसूड़िया आया था।महिला को अकेला पाकर सुबह साढ़े पांच बजे आरोपित ने धौंस देकर महिला के सांथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुवे जान से मारने की धौंस देकर मोके से फरार हो गया।डर के कारण पीड़िता ने घटना मायके जाकर अपने पिता को बताई।उसके बाद पीड़िता ने 17 नवम्बर24 को थाना पीपलरावां आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।मामला अजा वर्ग का होने से अनुविभागीय अधिकारी दीपा मांडवे को जांच दी गई।गुरुवार को घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर :- साजिद पठान