कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करें
देवास 18 नवम्बर 2024/ कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम को सभी अधिकारी अच्छे से पढ़ लें। काई भी किसी भी बात को मजाक में नहीं लें। यदि कोई शिकायत आती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिनियम यौन उत्पीड़न को रोकने, निषेध करने, और उससे निपटने के लिए बनाया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि महिला अधिकारी/कर्मचारी अनचाहे व्हाट्सअप, कॉल को नजर अंदाज नहीं करें।
कलेक्टर गुप्ता ने जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया 28 नवम्बर तक की जा रही है। जिले में नये नाम जुड़वाने के लिए अभी बहुत कम आवेदन आये है। सभी एसडीएम और तहसीलदार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करें। जल जीवन मिशन की समीक्षा कर प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामों में नल जल योजना हैण्ड ऑवर हो गई है, वहां जल कर वसूल ने की कार्यवाही करें। कलेक्टर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। भूमि स्वामियों की ईकेवायसी करें और सीमांकन संबंधी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें।
कलेक्टर गुप्ता ने स्वामित्व योजना के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने ‘’अमृत संचय अभियान’’ की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में बोरी बंधान का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। अब जिले के प्रत्येक ग्राम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की कार्यवाही करें। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए सरपंचो और सभी संबंधितों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। ईई आरईएस प्रतिदिन फिल्ड पर जाये और निरीक्षण करें। प्रत्येक जल जीवन मिशन संरचना के पास रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत में पंच के चुनाव होना है। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां कर लें।
कलेक्टर गुप्ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्यूट की शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग लगातार डी ग्रेड में बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग शिकायतों का निराकरण कर अपनी ग्रेड सुधारे। कलेक्टर गुप्ता ने एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। खातेगांव में एनबीएसयु में स्टॉफ की कमी होने पर सीएमएचओ को निरीक्षण के निर्देश दिये।
कलेक्टर गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान, बोरी बंधान, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, सायबर तहसील, लोक सेवा ग्यारंटी प्ररकणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
रिपोर्टर :- साजिद पठान