विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बड़े पिताजी की प्रेरणा से बीएमओ ने किया सफाई कर्मियों का शाल श्रीफल से सम्मान।

विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बड़े पिताजी की प्रेरणा से बीएमओ ने किया सफाई कर्मियों का शाल श्रीफल से सम्मान।

 

पिपलौदा। विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफाईकर्मियों का स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही नवाचार करते हुए बीएमओ पवन पाटीदार ने अपने बड़े पिताजी हीरालाल पाटीदार की प्रेरणा से नगर परिषद के सभी सफाईकर्मियों का साल श्री फल से सम्मान किया। पाटीदार ने बताया कि सफाई मित्र द्वारा अपने कार्य से विभिन्न गंभीर बीमारियों से हमे बचाया जाता है साथ ही इस पर्यावरण को स्वस्थ्य व सुंदर बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। मेडिकल आफिसर डॉ. जीतेंद्र पाटीदार ने स्वास्थ ओर सफाई संबंधी जानकारी व बीसीएम कवरलाल पाटीदार कुशलगढ़ ने आयुष्मान पखवाड़े की जानकारी दी। मलेरिया सुपरवाइजर अशोक पोरवाल ने मलेरिया ओर डेंगू से बचाव के बारे में बताया। इस अवसर पर चिंतामण चटप, बीपीएम अनिल डुडवे, बीईई रामसिंह खराड़ी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment