घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले फरार आरोपी को बागली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवास/बागली। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व में थाना बागली के अपराध क्रमांक 678/2024 धारा 296,351(3),333 बीएनएस में फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । विशेष टीम ने आरोपी की संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की । जिसके परिणामस्वरूप आरोपी किशोर पिता श्यामलाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी चापड़ा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
रिपोर्टर :- साजिद पठान